Title : मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |
link : मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |
मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |
जब हम यह सोचते हैं की हम बहुत
सुन्दर लग रहे है उस समय हमारा फेस क्लियर होता हैं | सबको एक बात से डर लगता हैं
की उनके चहरे पर एक भी मुहांसा न हो जाये क्योकि एक भी मुहांसा पुरे चहरे को बिगाड़
सकता हैं | मुहांसे चहरे की गंदगी होती हैं जब चहरे की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती
उस समय यह मुहांसों का रूप ले लेती हैं | और यदि इनमे से एक को भी फोड़ा जाये तो यह
पुरे चहरे पर हो जाते हैं | इसलिये इनको कभी भी फोड़ना या तोलिये से साफ नहीं करना
चाहिए | यदि आपके चहरे पर एक भी मुहांसा नहीं हैं तो इन बातो का ध्यान रखे ताकि
आपके चहरे पर कभी भी मुहांसे न हो |

1.
सुबह शाम अपने चहरे को ठन्डे
पानी से साफ करे | ध्यान रहे चहरे पर पानी लगने के बाद इसको हवा से ही सोखने दे
किसी कपडे का इस्तेमाल न करे |
2.
अधीक कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल न करे | यदि पानी
से साफ करने के बाद आपका चहरा सूखने लग जाये तो चन्दन में गुलाब जल मिला कर लगा ले
जिससे आपके चहरे के सारे छेद खुल जाएँगे और आपका चहरा खिल जाये |
3.
यदि आपका चहरा अधीक ऑयली हैं तो
आपको पिम्पल्स होने के अधीक सम्भावनाये हैं क्योकि अधीक ऑयली स्किन पर डस्ट जल्दी चीपक
जाती हैं | जो की अन्दर की गंदगी को बाहर नहीं आने देती और आपके चहरे पर पिम्पल्स
हो जाते हैं |
आएये उन समस्याओ के बारे में बात
करे जिससे आपके चहरे के पिम्पल्स ठीक हो सके | कहने का यह मतलब हैं की यदि आपके
चहरे पर पिम्पल्स हो चुके हैं तो आप उनको कैसे ठीक करे |
1.
यदि आपकी स्किन ऑयली हैं तो दंत
साफ करने वाले पेस्ट जैसे कोलगेट को हलके हाथ से मुहासों पर लगाये , रगड़े नहीं ,
ऐसा करने से आपके चहरे को ठंडक मिलेगी और मुहासों पर भी प्रभाव होगा |
2.
यदि आपकी स्किन ड्राई हैं हैं तो
शहद का इस्तेमाल करे | लेकिन शहद को लगाने के बाद मिटटी के तरफ न जाए |
3.
मुल्तानी मिटटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यदि
आपकी स्किन ऑयली हैं तो, वैसे तो निम्बू पिम्पल्स का रामबाण हैं लेकिन यदि इसको
लगाने से आपकी स्किन जलती हैं तो इसका इस्तेमाल न करे |
4.
यदि आपका चहरा ऑयली हैं तो आप भाप का इस्तेमाल कर
सकते हो | ऐसा करने से आयल के साथ साथ आपके पिम्पल्स भी ठीक होंगे |
Thanks for Reading मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |
Thank you for reading this मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |, hopefully can give benefits to all of you. well, see you in posting other articles.
You are now reading the article मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं | Url Address https://healthnbeautyarticles.blogspot.com/2016/02/blog-post_13.html
0 Response to "मुहांसों का सबसे अच्छा इलाज ये हैं |"
Post a Comment